Piyush Jain IT Raid: पीयूष जैन के घर पर छापा पड़ा, करोड़ों रुपए हुए जप्त

Piyush Jain IT Raid: पीयूष जैन जो कि भारत वर्ष के एक जाने-माने इत्र कारोबारी हैं उन्होंने लघु तरीके से अति शीघ्र हवाला रैकेट के माध्यम से स्वयं और अपने परिवारजनों को देश के संपत्तियों के अंबार लगा दिए जानकारी में प्राप्त हो रहा है कि कन्नौज कानपुर आगरा प्रयागराज नोएडा दिल्ली मुंबई गुजरात कानपुर देहात आदि शहरों में तकरीबन 400 करोड़ रुपए की संपत्तियां जोड़ी और इस काली कमाई को छुपाने के लिए उन्होंने दुबई में भी कई संपत्तियों को खरीद डाला। जब पीयूष जैन के घर से करोड़ों की संपत्तियां प्राप्त हुई तो डीजीजीआई की टीम के द्वारा कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जांच की गई जिसमें कई सारे महत्वपूर्ण बिंदु शामिल हैं, आगे आपको बताते हैं किस प्रकार से पीयूष जैन काली कमाई का बादशाह बन गया।

Piyush Jain Raid 

Piyush Jain IT Raid: जानकारी में प्राप्त हुआ है कि जब विभागीय सूत्रों ने बताया की पीयूष जैन के साथ ट्रांसपोर्टर प्रवीण जैन और अन्य कुछ लोगों के साथ मिलकर एक लंबे समय से हवाले के काम को अंजाम दे रहे थे। टीम इस बात को भी खंगालने में जुटी हुई है कि 2016 की नोटबंदी के दरमियान इसने कितने नोटों को बदलवाया था। इत्र कारोबारी के द्वारा कितनी अलग-अलग जगह पर प्रॉपर्टीज खरीदी गईं और इसलिए कितने बड़े पैमाने पर सोने चांदी की खरीदफरोख्त की, इस बारे में भी जांच किया जा रहा है। 

ICC World Cup 2023 Qualifiers

Titanic Submarine Missing

Demon Slayer Season 4 Release Date

Telangana School News

जानकारी में सामने आया है कि पीयूष जैन के द्वारा  तकरीबन 3 वर्ष पहले 50 बीघा जमीन काले तरीकों से खरीदी गई जिसका अब तक कोई भी हिसाब नहीं दिया गया। यही नहीं जैन के द्वारा अपने काले धन को छुपाने के लिए अपने पड़ोस में ही तकरीबन चार से पांच बड़े मकानों पर कब्जा कर लिया गया। 

Piyush Jain Raid News 2023 Overview 

 

आर्टिकल नेम Piyush Jain IT Raid
कैटेगरी आईटी रेड
पीयूष जैन किस रूप में प्रसिद्ध है इत्र कारोबारी 
वर्ष  2023
कुल जब्त संपत्ति तकरीबन 187 करोड का कैश 25 किलोग्राम सोना तथा 250 ग्राम चांदी जप्त
न्यायिक हिरासत की समयावधि 14 दिन
जांच एजेंसी सीबीएसआई, जीएसटी इंटेलिजेंस, आयकर विभाग, 

 

Jamin Makan Kharide, Croron ka Chanda diya

इन के काले कारनामे यहीं पर नहीं रुके इसलिए अलग-अलग जगह पर कारखाने बनवाई तथा प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार के नाम पर भी करोड़ों की ठगी की। सूत्र बताते हैं की पीयूष जैन के द्वारा कई प्रकार के मसाले पान सौंदर्य उत्पाद जिसमें सिंथेटिक गुलाब जल और कंपाउंड की सप्लाई शामिल है। 

Piyush Jain IT Raid
Piyush Jain IT Raid

 

Piyush Jain Raid 

उत्तर प्रदेश के जाने-माने व्यापारी पीयूष जैन केके घर पर जब छापेमारी की गई तो तो कथित Piyush Jain Raid के द्वारा कानपुर में बने घर और गोदामों से करोड़ों का cash और सोना जप्त किया गया पीयूष के काले कारनामे का बाजार इतना बड़ा था, कि जहां देखो वहीं पैसा और सोना बिखरा हुआ मिला इस तस्वीर से हर कोई चौंक जाने पर मजबूर हो गया। यहां Piyush Jain IT Raid होने पर इतना बड़ा खजाना मिला कि छापा मारने वाली टीम भी हक्का-बक्का रह गई। 

पीयूष का काला बाजार कितना बड़ा था इस बात का अंदाजा हम इस कदर ही लगा सकते हैं कि इसके ठिकानों पर छापा मारने के लिए सीबीआइसी जीएसटी इंटेलिजेंस और आयकर विभाग जैसी एजेंसियां संयुक्त रूप से पहुंची। जब तीनों टीमों के द्वारा छापेमारी की गई तो इनके पास से तकरीबन 187 करोड का कैश 25 किलोग्राम सोना तथा 250 ग्राम चांदी जप्त की गई। क्योंकि इस संपत्ति का कोई भी ब्यौरा स्पष्ट नहीं था। 

Operation Big Bazaar

जब इनकम टैक्स के अधिकारियों के द्वारा पीयूष जैन के आनंदपुरी घर में जांच की गई तो एक छिपा हुआ तहखाना प्राप्त हुआ इस तहखाने में एजेंसी को करोड़ों का कैश और सोने की ईंटें प्राप्त हुई जब एजेंसी के द्वारा Operation Big Bazaar के तहत वीडियोग्राफी की गई तो धन कुबेर का यह काला मार्केट सदा सदा के लिए वायरल हो गया। तहखाने की दीवारों को काटा गया तब यह सभी मामला सामने आया। 

Piyush Jain IT Raid के दौरान धनकुबेर पीयूष जैन के घर पर दीवारों के अंदर नोटों के इतने बंडल मिले, कि अधिकारियों के द्वारा उन्हें हाथ से गिनना मुश्किल हो गया। नोटों को गिनने के लिए मशीनों को लाया गया। नोटों को गिनने में लगभग 2 दिन से अधिक का समय लग गया। Operation Big Bazaar की कार्यवाही के दौरान दीवारों अलमारी तहखानों में बेहिसाब दौलत भरी पड़ी थी। 

ED Raid In Indore

जब डीजीजीआई के द्वारा उज्जैन के कन्नौज में स्थित फैक्टरी पर रेड डाली गई तो वहां पर एक अंडरग्राउंड टंकी मिली ED Raid In Indore के तहत इस अंडरग्राउंड टंकी में 17 करोड़ कैश तथा 23 किलोग्राम सोने का अंबार मिला। और यह सोना अंतर्राष्ट्रीय बताया जा रहा है, क्योंकि इस सोने पर इंटरनेशनल मार्का लगा हुआ है जैसे ही छापेमारी को अंजाम दिया गया पूरा इलाका सहम गया। Piyush Jain IT Raid के दरमियान जब कार्यवाही की जा रही थी, तो पुलिस का भी सख्त पहरा लगा रहा। तथा पूरी कार्यवाही के बाद पीयूष जैन को गिरफ्तार कर लिया गया।  पीयूष जैन को सीजीएसटी की धारा 67 के तहत गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया और मेडिकल कराने के उपरांत पीयूष को कोर्ट में पेश कर दिया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

FAQs regarding Piyush Jain IT Raid

पीयूष जैन के यहां किस किस वस्तु का कारोबार था?

पीयूष जैन के यहां मुख्य रूप से इत्र का कारोबार था।

Piyush जैन के घर से कुल कितने करोड रुपए जप्त किए गए?

पीयूष जैन के घर से कुल तकरीबन 187 करोड का कैश 25 किलोग्राम सोना तथा 250 ग्राम चांदी जप्त की गई।

पीयूष जैन को कुल कितने दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है?

पीयूष जैन को कुल 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

To go to the home page click on kuadmission.com.

Leave a Comment